निर्वाचन आयोग को स्थिति 1996 से बेहतर लगती है तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए: उमर अब्दुल्ला |

Ankit
2 Min Read


जम्मू, आठ अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द अधिसूचना जारी होने की उम्मीद करते हुए निर्वाचन आयोग के समक्ष अपना दृष्टिकोण रखा है।


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचन आयोग उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समय सीमा के अनुसार विधानसभा चुनाव कराने के लिए बाध्य है, बशर्ते उसे लगता हो कि स्थिति 1996 की तुलना में बेहतर है।

अब्दुल्ला ने जम्मू क्षेत्र की उपेक्षा करने और पूरी तरह से कश्मीर में शांति बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की, जिससे जम्मू में आतंकवाद फिर बढ़ गया।

अब्दुल्ला ने बानी में एक रैली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग की टीम श्रीनगर में है। मेरे सहयोगियों को सुबह 10.30 बजे उनसे मिलने का अवसर मिला। हमने निर्वाचन आयोग को अपने विचार से अवगत कराया, हम चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए शीघ्र अधिसूचना की उम्मीद कर रहे हैं।’’

चुनाव के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों पर निर्भर है कि वे उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करें या स्वीकार करें कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति 1996 से भी बदतर है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति 1996 से भी बदतर है और वे चुनाव नहीं कराने का फैसला करते हैं, तो हम शिकायत नहीं करेंगे। हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति और 1996 की स्थिति में अंतर है, तो चुनाव कराना होगा। फिर निर्वाचन आयोग को उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित 30 सितंबर की समय सीमा के अनुसार चुनाव पूरा करना होगा।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *