नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) एक विशेष अदालत ने एम्ब्रेयर विमान सौदा भ्रष्टाचार मामले में आगे की सुनवाई से इनकार कर दिया है। अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के आरोपपत्र को ‘‘अधूरा’’ बताते हुए कहा कि अधिकारी आठ साल पुराने मामले में जांच पूरी करने की समयसीमा नहीं दे सके।
अदालत ने एजेंसी को जांच की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इसे चार सप्ताह में ‘‘विधिवत’’ रूप से भेजा जाना चाहिए।
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में पिछले साल एक जून को हथियार डीलर अरविंद खन्ना, वकील गौतम खेतान और व्यवसायी अनूप गुप्ता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
इन मामलों में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ तीन विमानों का सौदा ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर के पक्ष में कराने के लिए कथित तौर पर 57.6 लाख अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई थी।
अदालत ने पिछले वर्ष आरोपियों के खिलाफ आरोपों का संज्ञान लिया था, लेकिन मुकदमा आगे नहीं बढ़ सका क्योंकि सीबीआई ने अदालत को यह नहीं बताया कि जांच पूरी करने के लिए कितना समय और चाहिए।
हाल में सीबीआई ने अदालत में कहा कि जांच जारी है, क्योंकि चार देशों – सिंगापुर, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से अनुरोध पत्र लंबित हैं।
बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा, ‘‘जांच अधिकारी जांच पूरी करने के लिए आवश्यक अस्थायी समय बताने में विफल रहे हैं..।’’
अदालत ने कहा कि वर्तमान मामले में आरोप 2003 के बाद की अवधि से संबंधित हैं और प्राथमिकी 2016 में दर्ज की गई थी।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश