आगरा(उप्र), आठ अगस्त(भाषा) आगरा में नमक की मंडी स्थित साड़ी की एक दुकान के गोदाम में बृहस्पतिवार को एक कर्मचारी का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, नमक की मंडी में काशी साड़ी एंपोरियम की पहली मंजिल पर उसका गोदाम है जहां दोपहर को दुकान के कर्मचारी आकिब का शव फांसी पर लटका मिला।
थाना (कोतवाली) के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने कहा कि शव देखकर लग रहा है कि युवक ने एक या दो दिन पहले फांसी लगायी थी।
कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं राजकुमार सिम्मी
सिम्मी