कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त की तथा वहां हुई हिंसा में जानमाल के नुकसान पर शोक जताते हुए शांति की वकालत की।
कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर चुके टॉलीवुड अभिनेता जीत ने ‘एक्स’ पर अपनी व्यथा व्यक्त की। उन्होंने हिंसा के सामने आए दृश्यों को चकनाचूर करने वाला बताया।
अभिनेता ने बांग्लादेश के लोगों के लिए प्रार्थना की और आशा व्यक्त की कि वे इस चुनौतीपूर्ण दौर से उभर सकेंगे।
जीत ने कहा, ‘‘ बांग्लादेश के लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है कि वे इस मुश्किल दौर से बाहर निकलें…हमारे सामने जो घटनाएं आई हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं। हम अब ऐसे दृश्य नहीं देखना चाहते।’’
एक अन्य बंगाली सुपरस्टार देव, जिनके मित्र और बांग्लादेशी निर्माता सलीम खान और उनके अभिनेता बेटे शांतो की सोमवार को चांदपुर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, ने कहा, ‘‘मैं कई बार बांग्लादेश गया था और वहां के लोगों के आतिथ्य से अभिभूत था।’’
उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश में मौतों और हिंसा की खबरें परेशान करने वाली हैं। मुझे उम्मीद है कि यह दौर खत्म हो जाएगा और बांग्लादेश जल्द ही पटरी पर लौट आएगा।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन