कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को अखिल गिरि का जेल मंत्री के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए वन विभाग की महिला अधिकारी के खिलाफ विधायक के कथित दुर्व्यवहार की जांच का रास्ता खुला रखा है।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने गिरि से मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था।
अधिकारी ने बताया, “राज्यपाल ने राज्य सरकार में जेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अखिल गिरि का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। फाइल सोमवार को राजभवन भेजी गई।”
हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि गिरि महिला लोक सेवक के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपों से मुक्त हो गए हैं।
राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री, गिरि के कथित दुर्व्यवहार के मामले की जांच शुरू करने के लिए अपने विकल्प का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि व्यवस्था में जनता का विश्वास फिर से बन सके।”
गिरि ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने गिरि से वन विभाग की एक महिला अधिकारी को धमकाने तथा उसके साथ गाली-गलौज करने के लिए माफी मांगने को कहा था। साथ ही उनसे इस्तीफा देने को भी कहा था।
भाषा शफीक जितेंद्र रंजन
रंजन