कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार को खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत सिक्किम में 1,448 टन चावल बेचेगा।
क्षेत्रीय एफसीआई अधिकारियों ने कहा कि यह कोविड के बाद सिक्किम के लिए पहली बड़ी खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएस) में से एक है।
यह योजना कीमतों को नियंत्रित करने और उपभोक्ताओं के लिए सामर्थ्य अनुकूल करने के लिए ई-नीलामी के माध्यम से उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा निर्धारित कीमतों पर खुले बाजार में खाद्यान्न प्रदान करती है।
एफसीआई के उप-महाप्रबंधक (कोलकाता) संजय बिस्वास ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए गेहूं ओएमएस जल्द ही शुरू होगा।
पिछले वित्त वर्ष में बंगाल में ओएमएस के तहत सात लाख टन गेहूं बेचा गया था।
सिक्किम की बिक्री के लिए चावल का आरक्षित मूल्य गैर-फोर्टिफाइड चावल के लिए 2,800 रुपये प्रति क्विंटल और फोर्टिफाइड (पोषक तत्वों से समृद्ध किये गये) के लिए 2,873 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें लागू कर और परिवहन शुल्क शामिल हैं।
यह ई-नीलामी एम-जंक्शन प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय