नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने देश के विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग समाधान उपलब्ध कराने के लिए तीन इकाइयों के साथ साझेदारी की है।
कंपनी के बयान के अनुसार, उसने ‘जेंटारी गो’ नाम से एक ऐप-आधारित परिवहन समाधान भी पेश किया है। इसमें उपयोगकर्ता 1,500 चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकेंगे। जेंटारी के रणनीतिक साझेदार न्यूमोसिटी, स्टैटिक और चार्जजोन हैं।
जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निखिल थॉमस ने कहा, ‘‘ हमारा दल भारत के हरित परिवहन एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। आज ‘जेंटारी गो’ को पेश किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। यह सभी आकार के व्यवसायों को कार्बन मुक्त और बेहतर परिचालन दक्षता को सक्षम करने वाले समाधान प्रदान करेगी।’’
उन्होंने बताया कि कुल 1,500 चार्जर में से 300 उनकी कंपनी के और शेष साझेदारों के हैं।
जेंटारी के भारत में ‘कंट्री हेड’ नवजीत गिल ने कहा, ‘‘ भारत जैसे देशों में शुद्ध शून्य का लक्ष्य हासिल करने के लिए भागीदारों, ग्राहकों और सरकारों के साथ सहयोग करना हमारी प्राथमिकता है..’’’
जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी इंडिया स्वच्छ ऊर्जा समाधान समूह जेंटारी के अधीन एक कंपनी है।
भाषा निहारिका अजय
अजय