मेरठ, (उप्र) पांच अगस्त (भाषा) मेरठ जिले में पॉलीथिन देने से मना करने पर एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर मवाना थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर दुकानदार रोहित (23) की रविवार दोपहर पॉलिथीन देने से मना करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। घटना के बाद रोहित के परिजनों व ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था।
पुलिस के मुताबिक, आज भी आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित पक्ष को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने रोहित हत्याकांड में रविवार देर रात तक नामजद छह में से तीन आरोपियों तरुण, फारुख और गुलाब को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि फारूख के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गुलाब भी हत्या के एक मामले में पहले जेल जा चुका है।
बहादुर के मुताबिक, पूछताछ में गुलाब ने बताया कि उसने रोहित की हत्या में प्रयुक्त चाकू को नासिरपुर नहर पटरी के पास छुपाया है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस चाकू बरामद कराने के लिए गुलाब को मौके पर लेकर गई, जहां गुलाब ने कथित रूप से एक दरोगा की पिस्तौल छीनकर गोलीबारी करते हुए फरार होने की कोशिश की।
बहादुर के मुताबिक, पुलिस की जवाबी गोलीबारी में गुलाब के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया।
एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
रविवार दोपहर मवाना क्षेत्र के किला अड्डे के पास चाय की दुकान पर ढिकौली कॉलोनी निवासी रोहित को आरोपियों ने पॉलिथीन देने से मना करने के विवाद में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रात में रोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान