शिमला, चार अगस्त (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को हिमाचल प्रदेश सरकार से आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जरूरी व्यवस्था करने का आग्रह किया।
ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार को हर संभव समर्थन देने के लिए तैयार है।
ठाकुर ने आज शिमला जिले के आपदा प्रभावित समेज गांव का भी दौरा किया तथा लापता लोगों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मुलाकात की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की भी समीक्षा की।
भाजपा नेता ने कहा कि समेज में स्थिति दिल दहला देने वाली है और हर कोई अपने प्रियजनों की तलाश कर रहा है। ठाकुर ने राज्य सरकार से तलाशी अभियान में तेजी लाने का भी आग्रह किया।
उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावितों को पिछले साल की तरह ही मुआवजा देने की अपील की।
भाषा शफीक खारी
खारी