खंडवा(मध्यप्रदेश), चार अगस्त (भाषा) दिवंगत पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर, मध्यप्रदेश के खंडवा शहर स्थित उनके पैतृक निवास स्थान पर रविवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
किशोर कुमार के प्रशंसक बड़ी संख्या में उनके समाधि स्थल पर एकत्र हुए, जिसमें प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे। विजयवर्गीय ने ‘कुदरत’ फिल्म का ‘हमें तुमसे प्यार कितना…’ गीत गाया, जिसे मूल रूप से किशोर कुमार ने गाया था।
किशोर प्रेरणा मंच के सदस्य सुबह स्मारक पर गए और केक काटा।
मंच के अध्यक्ष रणबीर चावला ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड गायक का पसंदीदा नाश्ता दूध और जलेबी भी लोगों को बांटा।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष