नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सेना के तीनों अंगों का एकीकरण सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय योजना के क्षेत्र में सशस्त्र बलों के बीच व्यापक तालमेल लाने के मुद्दे पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के सोमवार को विस्तृत चर्चा करने की संभावना है।
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि जनरल चौहान थलसेना, नौसेना और वायुसेना में वित्तीय योजनाओं पर एक शीर्ष स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
वित्तीय योजना पर सशस्त्र बलों में तालमेल सुनिश्चित करने पर चर्चा थियेटर कमान शुरू करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बीच हो रही है।
‘थियेटराइजेशन’ मॉडल के तहत सरकार थलसेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं को समन्वित करेगी तथा युद्ध एवं अभियानों के लिए उनके संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करेगी।
थियेटराइजेशन योजना के मुताबिक, प्रत्येक थियेटर कमान की थलसेना, नौसेना और वायुसेना की इकाइयां होंगी तथा वे सभी एकल इकाई के रूप में काम करेंगी जो एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों से निपटेंगी।
वर्तमान में थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अलग-अलग कमांडो हैं।
थियेटर कमान की योजना सेना के तीनों अंगों को एकीकृत करने और उनके संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए बनाई जा रही है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक का लक्ष्य सशस्त्र बलों के बीच वित्तीय मुद्दों पर तालमेल बढ़ाना है। बैठक में रक्षा मंत्रालय, रक्षा लेखा महानियंत्रक और सेना मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी देखने को मिलेगी।
रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि रक्षा वित्त में विभिन्न हितधारकों से जुड़े पहलुओं पर चर्चा किए जाने का कार्यक्रम है और साथ ही, रक्षा खरीद में सामने आ रहीं चुनौतियों का समाधान तलाशना है।
समझा जाता है कि वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) और महानिदेशक (खरीद) शीघ्रता से रक्षा खरीद किए जाने में अपने संगठनों की भूमिकाओं पर भी विशेष रूप से बातचीत करेंगे।
भाषा सुभाष नेत्रपाल
नेत्रपाल