भारत के कोच क्रेग फुल्टोन |

Ankit
2 Min Read


पेरिस, चार अगस्त (भाषा) भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक में ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा कि यह महज एक जीत नहीं थी क्योंकि खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में बेजोड़ जज्बा दिखाया।


भारतीय टीम 40 मिनट से ज्यादा समय तक सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी और ब्रिटेन की टीम दबदबा बनाये थी। भारत बहुत मुश्किल स्थिति में थी।

पर शूटआउट में पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम लगातार दूसरे ओलंपिक पदक के करीब पहुंच गई है।

फुल्टोन ने कहा, ‘‘हम 14 महीनों से डिफेंस के बारे में बात कर रहे हैं और हमने बहुत मेहनत की। श्रीजेश ने कमाल कर दिया। जब आप डिफेंस की बात करते हैं तो यह आपके साथी खिलाड़ी को कवर करके और उसकी मदद करके उसके प्रति तुम्हारा लगाव दिखाने के बारे में भी होता है। और श्रीजेश ने हमारे लिए यही किया और हमने उसके लिए ऐसा किया। ’’

यह पूछे जाने पर कि क्या यह मैच उनके लिए सबसे कठिन था तो उन्होंने कहा, ‘‘बिलकुल। सब कुछ दांव पर लगा था। और सब कुछ हमारे सोचने से अलग रहा। इसलिये यह शानदार दिन था। इसलिए मैं कह रहा हूं कि यह बेजोड़ जज्बे वाला मुकाबला था। ’’

कोच ने कहा कि भारतीय टीम परिस्थितियों से बेहतर तरीके से निपटी। उन्होंने कहा, ‘‘ जब कुछ गड़बड़ होती है तो हम एकजुट हो जाते हैं। क्वार्टरफाइनल में 10 खिलाड़ी। पता नहीं उन्हें कितने मौके मिले। लेकिन आज हमारा दिन था। हर किसी ने रणनीति से काम किया। शानदार दिन था। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *