भाजपा की तमिलनाडु इकाई अथिकादावु-अविनाशी परियोजना में तेजी लाने की मांग पर भूख हड़ताल करेगी

Ankit
2 Min Read


(फाइल फोटो के साथ)


इरोड (तमिलनाडु), तीन अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने शनिवार को कहा कि पार्टी की किसान शाखा 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी और राज्य सरकार से भूजल में सुधार और पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए अथिकादावु-अविनाशी परियोजना में तेजी लाने की मांग करेगी।

तीन जिलों कोयंबटूर, इरोड और तिरूपुर को कवर करने वाली परियोजना को पूरा करने में देरी की आलोचना करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि सरकार तारीखों को टाल रही है, जबकि मूल रूप से उसने 2022 में परियोजना शुरू करने की घोषणा की थी।

अन्नामलाई ने पेरुंदुरई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य के मंत्रियों और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी विभिन्न तारीखों की घोषणा की तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने घोषणा की कि प्रायोगिक परीक्षण चल रहा है, लेकिन यह अभी तक साकार नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए, भाजपा ने 20 अगस्त से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है, जिसमें सरकार से अथिकादावु-अविनाशी परियोजना में तेजी लाने की मांग की जाएगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह पहले दिन विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे और उसके बाद पार्टी की किसान इकाई के अध्यक्ष जी के नागराजन रैयतों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि अन्य मांगों में कृषि भूमि पर बिछाई गई पाइपलाइन के उपयोग का अधिकार मालिकों को देना, किसानों को एक सप्ताह में मुआवजा देना, बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, जलाशयों के रखरखाव और निरंतर निगरानी तथा बांध के शटर में रिसाव को रोकने के लिए तमिलनाडु राज्य बांध सुरक्षा समिति का गठन करना शामिल है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *