पेरिस, दो अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने शुक्रवार को यहां पेरिस ओलंपिक के दूसरे दौर में दो ईगल से दो अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 25वें स्थान पर बने हुए हैं।
पहले दौर में 70 का कार्ड खेलने वाले शुभंकर का दो दिन का कुल स्कोर तीन अंडर है।
एक अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर ने दो अंडर 69 का कार्ड खेला और अपने पहले दौर के 75 के कार्ड से बेहतर प्रदर्शन दिखाया जिससे वह संयुक्त 52वें स्थान पर बने हुए हैं।
गत ओलंपिक चैम्पियन जांडर शायूफेले 11 अंडर के साथ दो अन्य खिलाड़ियों के साथ बढ़त बनाये हैं जिसमें तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले हिदेकी मातसुयामा और ब्रिटेन के टॉमी फ्लीटवुड भी शामिल हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना