नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दवा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (जीएसके फार्मा) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 37.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 182.33 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 132.25 करोड़ रुपये रहा था।
जीएसके फार्मा ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 814.65 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 761.66 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में 600.89 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 634.42 करोड़ रुपये था।
जीएसके फार्मा के प्रबंध निदेशक भूषण अक्षीकर ने कहा, ‘हम सामान्य दवाओं और वैक्सीन पोर्टफोलियो में अपनी वृद्धि की दर को जारी रखते हुए लाभप्रदता बनाए रखे हुए हैं।’
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम