नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) सॉफ्टबैंक समर्थित ई-वाणिज्य कंपनी मीशो ने जुबिलेंट भारतीय समूह के संस्थापक हरि एस. भरतिया के साथ तीन अन्य को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
भरतिया के अलावा मीशो ने दक्षिण तथा दक्षिण पूर्व एशिया के लिए जेपी मॉर्गन की पूर्व चेयरमैन कल्पना मोरपारिया, फोनपे के गैर-कार्यकारी बोर्ड चेयरमैन रोहित भगत और सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई कंपनी ईमा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरोजित चटर्जी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
मीशो के संस्थापक एवं सीईओ विदित आत्रे ने कहा, ‘‘ हम वृद्धि के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं, मुझे मीशो के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशकों के रूप में सुरोजित चटर्जी, कल्पना मोरपारिया, रोहित भगत और हरि एस. भरतिया की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका