नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) देश में लौह अयस्क का खनन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जुलाई में उसका उत्पादन सालाना आधार पर 11 प्रतिशत गिरकर 21.7 लाख टन रह गया।
एनएमडीसी ने बीएसई को दी गई एक सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 24.4 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।
समीक्षाधीन महीने में बिक्री एक साल पहले के 29.1 लाख टन से बढ़कर 30.6 लाख टन हो गई।
वहीं, वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में एनएमडीसी का कुल लौह अयस्क उत्पादन घटकर एक करोड़ 13.6 लाख टन रह गया। पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में यह एक करोड़ 31.5 लाख टन था।
हालांकि इस अवधि में एनएमडीसी की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर एक करोड़ 31.5 लाख टन हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में एक करोड़ 31.3 लाख टन थी।
हैदराबाद स्थित एनएमडीसी देश में इस्पात बनाने वाले प्रमुख कच्चे माल लौह अयस्क की लगभग 20 प्रतिशत मांग को पूरा करती है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम