नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़ रुपये हो गया है।
टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी कुल आय बढ़कर 1,09,623 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 1,03,597 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में टाटा मोटर्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,190 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,851 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 16,132 करोड़ रुपये थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय