नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टाटा मोटर्स की जुलाई महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 71,996 इकाई रह गई।
कंपनी ने जुलाई 2023 में 80,633 इकाइयों की बिक्री की थी।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत घटकर 70,161 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 78,844 इकाई थी।
घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 44,954 इकाई रह गई। जुलाई 2023 में यह 47,689 इकाई थी।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 18 प्रतिशत घटकर 27,042 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,944 इकाई थी।
भाषा निहारिका
निहारिका