नयी दिल्ली, 31 जुलाई, (भाषा) पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक ने युवा निशानेबाज मनु भाकर की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी जो एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं।
मनु ने महिलाओं की10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अब वह दो अगस्त को 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में भाग लेंगी।
दीपा ने यहां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के इतर कहा, ‘‘मैं मनु भाकर को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देती हूं। मुझे खुशी है कि उसने तोक्यो की निराशा के बाद कभी हार नहीं मानी। वह और मजबूत हुई, उसने भारत को मुस्कुराने और जश्न मनाने का मौका दिया। एक बार फिर भारत का खाता महिला खिलाड़ी ने खोला। पिछली बार मीराबाई चानू थीं और इस बार मनु भाकर हैं। ’’
दीपा ने कहा, ‘‘मेरा मनु से एक खास रिश्ता है। हम एक ही राज्य हरियाणा के हैं। मैं उन्हें, उनके कोचों और उनके परिवार को दिल से बधाई देती हूं और हमें उन पर बहुत गर्व है। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना