पेरिस, 31 जुलाई (एपी) सीन नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता के बाद आखिरकार पेरिस ओलंपिक खेलों की महिला ट्रायथलॉन बुधवार को यहां संपन्न हो गई जिसमें मेजबान फ्रांस की कैसेंड्रे ब्यूग्रांड ने स्वर्ण पदक जीता।
सीन नदी में ट्रायथलॉन की तैराकी स्पर्धा का आयोजन किया जाना था लेकिन उसके पानी की गुणवत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से चिंता व्यक्त की जा रही थी। इस वजह से यहां पुरुष और महिला ट्रायथलॉन के अभ्यास सत्र और मुख्य मुकाबले स्थगित करने पड़े थे।
ब्यूग्रैंड ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच एक घंटे, 54 मिनट और 55 सेकंड का समय लेकर स्विट्जरलैंड की जूली डेरोन को छह सेकंड से पीछे छोड़ा। ब्रिटेन की बेथ पॉटर ने कांस्य पदक जीता।
एपी पंत मोना
मोना