Ramen Deka will take oath as the 10th Governor of Chhattisgarh

Ankit
3 Min Read


रायपुरः Governor of Chhattisgarh Ramen Deka प्रदेश के मनोनीत राज्यपाल रमेन डेका अपनी धर्मपत्नी रानी डेका काकोटी के छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्टेट हेंगर में आत्मीय स्वागत किया। नए राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को सुबह 10.15 बजे राजभवन में प्रदेश के 10वें राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण करेंगे। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा शपथ दिलाएंगे।


Governor of Chhattisgarh Ramen Deka रायपुर पहुंचने के बाद मनोनीत राज्यपाल डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। यहां विकास को नये स्तरों पर पहुंचाने हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो। उन्होंने कहा कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे। डेका ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के विकास को लेकर है।

Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, आज से 4 दिन लगातार बरसेंगे बदरा

इन लोगों ने भी किया स्वागत

रामेन डेका के रायपुर पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने भी पुष्पगुच्छ भेंटकर राज्यपाल का अभिवादन किया। साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी मनोनीत राज्यपाल का अभिवादन किया।

Read More : School Close Latest Update : इतने दिनों तक नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

दिया गया गार्ड ऑफ आनर

स्टेट हेंगर में मनोनीत राज्यपाल को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। राज्यपाल का स्वागत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्यों सुआ, कर्मा, डंडा और राउत नाचा से किया गया। इस मौके पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *