नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ बैठक की जिसमें राज्य सरकार की नीतियों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा की गई है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कर्नाटक की कुल 28 में से नौ सीट जीतीं।
बैठक के बाद खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की और लोगों के लिए सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और तेज प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राज्य में कांग्रेस सरकार की नीतियों को और मजबूत करने के बारे में विस्तृत समीक्षा की।’
उन्होंने कहा, ‘बसवन्ना और बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्श और विचार कर्नाटक के विकास की नींव बने रहेंगे।’
बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे।
शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।
भाषा हक पवनेश
पवनेश