सूरत, 30 जुलाई (भाषा) गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन मेट्रो पुल के खंभों पर रखे जाने के तुरंत बाद कंक्रीट गर्डर या ‘सेक्शन’ में मंगलवार को दरार आ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर यातायात का मार्ग परिवर्तन किया गया है, क्योंकि जिस हिस्से में दरार आई है उसे बदला जाएगा।
गुजरात मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (जीएमआरसी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दरार वाला हिस्सा खंभा संख्या -747 और 748 के बीच का है, जो सारोली को कपोद्रा से जोड़ने वाली मेट्रो परियोजना के पूर्व-पश्चिम गलियारे का हिस्सा है।
जीएमआरसी के महाप्रबंधक (सिविल) योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गर्डर के ऐसे हजारों खंड हैं और किसी एक में ऐसी मामूली समस्या का आना सामान्य बात है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश