जातिवादी गाली सुनने को तैयार, लेकिन जाति जनगणना को लेकर संकल्पित: खरगे |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन जाति जनगणना कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की जिस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे।

पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हां, मैं भारतीय हूं और दलित हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हां , मैं आदिवासी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हां, मैं ओबीसी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। आज हम सभी को यह आंकने की ज़रूरत है कि इस देश की तरक़्क़ी में हमारी कितनी भागीदारी है। ‘

उन्होंने आरोप लगाया, ‘ भाजपा-आरएसएस वालों की हमसे यह छिपाने की साज़िश है, ताकि वो हमें पिछड़ा रख सकें और षड्यंकारी बहानों से आरक्षण छीनकर हमारे अधिकारों पर क़ब्ज़ा जमा सके।’

उन्होंने यह दावा भी किया, ‘भाजपा-आरएसएस का विश्वास मनुस्मृति पर है, बाबासहेब डॉ आंबेडकर के संविधान पर रत्ती भर भी नहीं। वो इस देश में 5000 साल पुराना सामाजिक शोषण जारी रखना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना समय की जरूरत है ताकि हाशिए पर पड़े लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण लागू किया जा सके, समान अवसर — हिस्सदारी का लाभ उठाया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मोदी सरकार हमें इससे वंचित कर रही है। ‘

खरगे ने कहा, ‘गिनती करो हमारा संकल्प है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन हम जाति जनगणना करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’

भाषा हक पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *