तिरुवनंतपुरम, 30 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को वायनाड में बचाव कार्यों को लेकर समन्वय और भूस्खलन के मद्देनजर आगे के कदमों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की।
भूस्खलन की इस घटना में कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई है और 128 से अधिक घायल हो गए हैं।
उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि विभिन्न विभागों के शीर्ष नौकरशाहों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में विजयन ने बचाव कार्यों का आकलन किया।
इसमें कहा गया है कि उन्होंने केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ समन्वय, आपदा मोचन बलों की तैनाती और राहत शिविरों में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सावधानियों और सुविधाओं की समीक्षा की।
उन्होंने राज्य स्तर पर बयाव कार्यों का समन्वय करने वाले आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में बैठक में शिरकत की।
भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई। अनेक घर नष्ट हो गए हैं, बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए हैं जबकि जलस्रोत उफान पर हैं।
भाषा शुभम पवनेश
पवनेश