लॉस एंजिलिस, 30 जुलाई (भाषा) पूर्व हॉलीवुड जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जोली पिट को सोमवार को एक दुर्घटना में सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कानून प्रवर्तन सूत्रों ने टीएमजेड को बताया कि पैक्स (20) की हालत अब स्थिर है और उन्हें मंगलवार को छुट्टी मिल जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि पैक्स सोमवार को शाम करीब पांच बजे कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लॉस फेलिज बुलेवार्ड पर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक से जा रहे थे कि तभी बाइक एक कार के पिछले हिस्से से टकरा गई।
बताया जाता है कि दुर्घटना के समय पैक्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
सिर में चोट और कूल्हे में दर्द की शिकायत के बाद पैक्स को पास के अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सकों ने शुरू में मस्तिष्क में मामूली रक्तस्राव की आशंका जताई थी, लेकिन उस समय उनकी चोटों का पूरी गंभीरता का पता नहीं चल पाया था।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल