ढाका, 30 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार हालिया आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान हुईं मौतों से संबंधित मामले की न्यायिक जांच के सिलसिले में विदेशी तकनीकी सहायता मांगेगी ताकि विस्तृत जांच सुनिश्चित की जा सके।
बांग्लादेश में पुलिस और विवादास्पद आरक्षण प्रणाली खत्म करने की मांग कर रहे अधिकांश छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हाल में झड़पें हुई थीं। बांग्लादेश में 1971 के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वालों के रिश्तेदारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां आरक्षित थी।
ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र ने अपनी खबर में हसीना के हवाले से कहा, “हम न्यायिक जांच समिति को उचित, गुणवत्तापूर्ण और मानक बनाने के लिए विदेशी तकनीकी सहायता लेंगे।”
बीएसएस समाचार एजेंसी ने हसीना के हवाले से कहा कि बांग्लादेश न्यायिक जांच के लिए सहायता लेने के संबंध में संयुक्त राष्ट्र के संपर्क में है।
हसीना ने बांग्लादेश में जर्मनी के राजदूत अचिम ट्रॉस्टर से प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास गणभवन में हुई मुलाकात के दौरान यह बात कही।
प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव मोहम्मद नईमुल इस्लाम खान ने मीडिया को बताया कि सरकार ने देश में आरक्षण सुधार आंदोलन के दौरान हुईं सभी मौतों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश खांडेकर दिलीरुज्जमां के नेतृत्व में न्यायिक जांच समिति का गठन किया है।
बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को पहली बार आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि आंदोलन के दौरान देश भर में 150 लोग मारे गए।
इस बीच, देश में आंदोलन के दौरान मारे लोगों की याद में शोक दिवस मनाया गया। इस दौरान आरक्षण सुधार आंदोलन के छह समन्वयकों की 24 घंटे में बिना शर्त रिहाई की मांग की गई।
आरक्षण सुधार आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों को याद करते हुए आज राष्ट्रव्यापी शोक मनाया गया। मंगलवार को सभी मस्जिदों में काले बिल्ले लगाए गए और नमाज अदा की गई।
मीडिया में आईं खबरों में कहा गया है कि इसके अलावा, देश भर के सभी मंदिरों, गिरजाघरों और शिवालयों में विशेष प्रार्थनाएं की जाएंगी।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन