मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस को मंगलवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने विदाई दी।
बैस को फरवरी 2023 में महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उनकी जगह अब सी.पी. राधाकृष्णन लेंगे, जिन्हें बुधवार शाम को शपथ दिलाई जाएगी।
शिंदे ने उपमुख्यमंत्रियों-देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार के साथ बैस और उनकी पत्नी रामबाई बैस को शॉल, गुलदस्ते और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने महाराष्ट्र में अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, राज्य पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर और अतिरिक्त मुख्य सचिव (प्रोटोकॉल) मनीषा म्हैसकर भी मौजूद थीं।
रायपुर के लिए रवाना होने से पहले बैस को नौसेना ने औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि राधाकृष्णन बुधवार शाम साढ़े छह बजे राजभवन के दरबार हॉल में नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल