2024 Toyota Land Cruiser 250 Launch Date in India, Expected Price & Details in Hindi – – Jagrutindia.com

Ankit
5 Min Read


2024 Toyota Land Cruiser 250 Launch Date in India : Toyota ने 18 अप्रेल 2024 को अपने गृह सिटी जापान में अपनी नई SUV कार “Land Cruiser 250” को लोन्च कर तहलका मचा दिया है जो देखने में काफी शानदार लग रही है।  जापान से पहले इस 2024 Toyota Land Cruiser 250 को अमेरिका में लोन्च किया जा चुका है जहां पर इसकी बिक्री की सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिले है।

इस नई 2024 Toyota Land Cruiser 250 को मजबूत और शानदार ऑफ-रोड प्रदर्शन के आधार पर उपयोगकर्ताओं के जीवन की रक्षा करने के मिशन के साथ बनाई गई है जिस पर वे भरोसा कर सकते हैं।

2024 Toyota Land Cruiser 250 Specifications

2024 Toyota Land Cruiser 250 Series  दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश है, Direct  Shift-8 AT के साथ 2.8Liter Direct Injection Turbo Diesel इंजन और 6 Super ECT  के साथ 2.7 Liter   गैसोलीन इंजन मे उपलब्ध होगी। दोनों ही मोड बेहतर ड्राइविंग अनुभव और पर्यावरणीय सुरक्षा प्रदर्शन प्रदान करते हैं। इलेक्ट्रिक रियर डिफरेंशियल लॉक उबड़-खाबड़ सड़कों पर शक्तिशाली ऑफ-रोड ड्राइविंग प्रदर्शन प्रदान करता है, जबकि आगे और पीछे ड्राइविंग टॉर्क वितरण में स्वतंत्रता की डिग्री को और भी अधिक ड्राइविंग स्थिरता प्राप्त करने के लिए बढ़ाया गया है।

2024 Toyota Land Cruiser 250 Launch Date in India

वैसे तो 2024 Toyota Land Cruiser 250 अपने आप में एक ब्रांड मॉडल है। इस गाडी मे वो सभी खूबिया पायी जाती है जो प्रत्येक यूजर्स की मांग होती हैं। Toyota Land Cruiser 250 मे आपको 2998 CC का लाजवाब इंजन मिलता है।

डीजल इंजन 201 BHP और 500 Newton Meter का पीक टोर्क  उत्पन्न करता है और पैट्रोल इंजन 160 BHP और 246 Nm का पीक टोर्क उत्पन्न करने में सक्षम है  तथा गाडी में सिलैंडर की संख्या 4 है जो आपको बिना किसी दिक्कत परेशानी के आसानी से उबड खाबड रास्तो, ऊंचे पहाडी इलाकों में आसानी से चलने और चालक को प्रोटेक्ट करने में भी सक्षम है।

Fuel Type Petrol
Engine Displacement 2998 cc
No. of Cylinders 4
No. of Cylinders 4
Transmission Type Automatic
Body Type SUV

2024 Toyota Land Cruiser 250 Price in India

Land Cruiser 250 एक प्रीमियम लेवल वाली लग्जरी कार है जिसकी अनुमानित Price लगभग 1 करोड रूपये (एक्स शोरूम है)। 1 करोड रूपये की कीमत मे यह एक शानदार और लाजवाब कार है।

2024 Toyota Land Cruiser 250 Launch Date in India

आपको बता दें कि Toyota Land Cruiser 250 को अगस्त 2023 में अमेरिका में लोन्च् किया गया है और अब 18 अप्रैल 2024 को इसे जापान में लोन्च किया गया है। हालांकि भारत में लोन्च डेट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है केवल एक अनुमान और रिसर्च आंकडों के तौर पर कहना आसान होगा कि 2024 Toyota Land Cruiser 250 लास्ट 2024 तक भारत में एंट्री कर जायेगी।

Conclusion

आज के इस लेख मे आपको 2024 Toyota Land Cruiser 250 Launch Date in India, Expected Price की जानकारी दी गई है । दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुडे रहे।

ये भी पढ़े:

  1. Toyoto Innova Hycross GX (O) on road Price in India &  Full Specifications :  धासु लुक और शानदार फीचर्स के साथ Toyoto Innova Hycross GX (O) की भारत में एंट्री-
  2. Xiaomi SU7 Electric Car Interior – टेस्ला से ज्यादा दौडेगी Xiaomi SU7 जाने Price और Launch Date
  3. Skoda Epiq Price & Launch Date in India: इलेक्ट्रिक बेबीकार Skoda Epiq देगी 400 किमी की Range, जाने कीमत, फीचर्स और लोन्च डेट-
  4. BYD Seal EV Interior and Exterior : इलैक्ट्रिक कारो को पछाडने के लिये भारत में आयी 50 लाख की ये नयी इलैक्ट्रिक कार-
  5. 2024 Hyundai i20 N Line Price in India – जाने क्या है New Features & Specifications, Full Details


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *