7th pay Calculator Latest News

Ankit
4 Min Read


7th pay Calculator Latest News: महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ गई सैलरी / Image Source: IBC24 Customized

नई दिल्ली: 7th pay Calculator Latest News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। यह मूल वेतन/पेंशन के 53 प्रतिशत की मौजूदा दर में 2 प्रतिशत की वृद्धि है, ताकि महंगाई की भरपाई की जा सके। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि के कारण राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपए का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। इससे लगभग 48.66 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बता दें कि यह वृद्धि 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुसार है।


Read More: Sukma Naxal Encounter: एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुबह से चल रही दोनों तरफ से फायरिंग 

7th pay Calculator Latest News अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपए है, तो उसे अब हर महीने 360 रुपए मिलेंगे। दरअसल, अब तक 18,000 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारी को 53% भत्ता मिलता है जो 9540 रुपए के बराबर है। यह 55 फीसदी के हिसाब से 9900 रुपए हो जाएगा। कहने का मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब हर महीने 360 रुपए ज्यादा मिलेंगे। हालांकि, यह बढ़ोतरी पिछले कई साल में सबसे कम है। बता दें कि सरकार ने आठवें वेतन आयोग का भी गठन किया है। यह वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते पर सिफारिशें देगा, जिसके जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है।

Read More: Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल-डीजल 3 और रसोई गैस 100 रुपए सस्ता! 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे नए दाम, हो चुकी है जनता को राहत देने की पूरी तैयारी

कितनी आएगी सैलरी

  • न्यूनतम सैलरी 18,360 रुपए होगी
  • न्यूनतम पेंशन 13,950 रुपए हो जाएगी

आम तौर पर, डीए बढ़ोतरी की गणना अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है। इसके बाद केंद्र सरकार किसी भी संशोधन पर निर्णय लेने से पहले पिछले छह महीनों के आंकड़ों का आकलन करती है।

Read More: Saloon Owner Attacked: सैलून संचालक को दूकान से घसीटकर निकाला बाहर, अपने दोस्तों के साथ बदमाश ने मिलकर कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल


7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ता (DA) कितने प्रतिशत बढ़ा?

महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह अब 55% हो गया है।

18,000 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारी की सैलरी में कितना इजाफा हुआ?

18,000 रुपए मूल वेतन पर अब 360 रुपए प्रति माह की वृद्धि होगी।

7th Pay Commission के बाद न्यूनतम वेतन और पेंशन कितनी हो गई है?

न्यूनतम सैलरी 18,360 रुपए और न्यूनतम पेंशन 13,950 रुपए हो गई है।

महंगाई भत्ता (DA) किस आधार पर बढ़ाया जाता है?

डीए बढ़ोतरी की गणना अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है।

8th Pay Commission कब लागू होगा?

सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन किया है, जो जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *