70th National Film Awards: 'गुलमोहर' ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार, देखें नेशनल अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट

Ankit
3 Min Read


70th National Film Awards: नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा कर दी हैं। देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स कहे जाने वाले नेशनल अवॉर्ड किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं। इस बार ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।


Read More : National Film Awards 2024: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 

बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसमें देशभर की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और अन्य तकनीकी श्रेणियां शामिल हैं। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई, डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने 2022 में माइथोलॉजी बेस्ड कहानी से फैन्स का दिल जीत लिया था। फिल्म देखने के बाद से ही लोग इसे नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फेवरेट बता रहे थे। इसके साथ ही मलयालम सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स में गिने जाने वाले एक्टर मामूटी को भी उनकी दो बेहतरीन फिल्मों के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ कैटेगरी में मजबूत दावेदार माना जा रहा था। यहां देखें फीचर फिल्मों में इस बार के नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट…

Read More : 70th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ का जलवा, इस हसीना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, एक्टिंग से जीत लिया था दर्शकों का दिल 

 National Film Awards 2024 list

  1. बेस्ट फीचर फिल्म: अट्टम
  2. बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
  3. बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
  4. बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस
  5. बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र
  6. बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  7. बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम)
  8. बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई)
  9. बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
  10. बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
  11. बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री
  12. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन)
  13. बेस्ट साउंड डिजाईन: अनंत (पोन्नियन सेल्वन)
  14. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
  15. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन)
  16. स्पेशल मेंशन: मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए, म्यूजिक डायरेक्टर संजय सलिल फिल्म ‘कधिकन’
  17. बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर
  18. बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2
  19. बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन
  20. बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *