नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) त्यागराज स्टेडियम में 19 से 22 फरवरी 2025 तक 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन सितारे जैसे लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, एच एस प्रणय शिरकत करेंगे।
इसका आयोजन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ई.आई.एल) द्वारा किया जा रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसमें ओएनजीसी, आईओसीएल, गेल, बीपीसीएल, ऑयल इंडिया, एचपीसीएल, एनआरएल, ईआईएल, आईजीएल और पेट्रोनेट एलएनजी जैसी प्रमुख तेल और गैस कंपनियों के शीर्ष खिलाड़ियों की चुस्ती फुर्ती की परीक्षा होगी।
टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, एचएस प्रणय, आदित्य जोशी, गुरु सैदुत, रूथविका गड्डे, सौरव वर्मा और के सतीश जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत