24GB रैम और 6200mAh की बैटरी के साथ Xiaomi ने लॉंच किया ये खूबसूरत स्मार्टफोन मिलेगा शानदार कैमरा

Ankit
4 Min Read


Xiaomi 15 Ultra : फोन निर्माता कंपनी शाओमी में जल्दी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लाइनअप में नया मोबाइल फोन जोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. शाओमी आजकल में अपने नए स्मार्टफोन लाइनअप- Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. शाओमी इस सीरीज के नए फोन्स को 23 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी में है. सबसे पहले ये फ़ोन चीन में लॉन्च किये जायेंगे. इस सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट Xiaomi 15 Ultra हो सकता है, मगर रिपोर्ट्स की माने तो इसको अगले साल लॉन्च किया जाएगा.  कंपनी इस फोन को चीन के साथ यूरोप और भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Xiaomi

इस फोन को यूरोप और एशियाई मार्केट में भी किया जा सकता है लॉन्च 

Xiaomi 15 Ultra फोन के लॉन्च से पहले ही इसे EEC सर्टिफिकेशन मिल चुका है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन रूस के साथ यूरोप और एशियाई मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस, 24जीबी तक की रैम और 6200mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है.

Also Read :- OnePlus ने लॉंच कर तहलका मचाने वाला शानदार 5G स्मार्टफोन

फोन में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का कैमरा

लीक रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Xiaomi 15 Ultra फोन में 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दे सकती है. संभावना जताई जा रही है कि यह कैमरा शानदार जूम देगा. इसके साथ ही इसमें लो-लाइट टेलीफोटो और अल्ट्रा-टेलीफोटो मैक्रो मोड्स देखने को मिल सकते हैं. फोन में आने वाला मेन कैमरा सेंसर शाओमी 14 अल्ट्रा की तरह 1 इंच का हो सकता है. फोन में दिया जाने वाला बड़ा सेंसर लो-लाइट में हाई-क्वॉलिटी फोटो कैप्चर करेगा. रिपोर्ट की मानें तो फोन में मिलने वाला 200 मेगापिक्सल का कैमरा सैमसंग के HP3 सेंसर के साथ उपलब्ध होगा और यह 10x ऑप्टिकल जूम भी सपोर्ट करेगा. 

Xiaomi 15 Ultra फोन में मिलेगी दमदार बैटरी

परफॉर्मेंस के मामले में भी यह फोन शानदार होने वाला है. Xiaomi 15 Ultra फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दे सकती है. इस चिपसेट को अब स्नैपड्रैगन 8 एलीट के नाम से भी पहचान मिल चुकी है. यह फोन 24जीबी तक की रैम के साथ ऑफर किया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 6200mAh की बैटरी आ सकती है. इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करेगा.

तीन मटीरियल में उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन

Xiaomi के इस फोन में आपको चारों तरह माइक्रो-कर्वेचर डिजाइन के साथ 2K डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है. वहीं, बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान कर सकती है. कंपनी का यह  फोन तीन मटीरियल- प्लेन लेदर, फाइबर ग्लास या सेरेमिक में ऑफर किया जा सकता है.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *