नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य महत्वाकांक्षी और हासिल करने योग्य है और इसका आधा हिस्सा सरकारी कंपनी ‘न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (एनपीसीआईएल) और इसकी सहायक कंपनियों को पूरा करना है।
नीति आयोग द्वारा बजट के पश्चात आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि 2047 तक भारत की बिजली की जरूरतें चार से पांच गुना बढ़ने की उम्मीद है और अकेले अक्षय ऊर्जा के माध्यम से इस मांग को पूरा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा भविष्य में भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
परमाणु ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक केंद्रित और दृढ़ दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी। अब से हर साल लगभग चार गीगावाट इसमें जोड़ना होगा।’’
साथ ही उन्होंने उचित योजना और कार्यान्वयन के साथ लक्ष्य को पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया।
भाषा
खारी वैभव
वैभव