वाशिंगटन, 21 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के तहत शनिवार को फिलाडेल्फिया पहुंचे। उनकी इस यात्रा की शुरुआत डेलवेयर के विलमिंगटन में क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) नेताओं के शिखर सम्मेलन के साथ होगी।
इस साल क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन भारत में होना था, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन चाहते थे कि इसका आयोजन उनके देश में हो।
यह बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का आखिरी क्वाड शिखर सम्मेलन होगा। बाइडन और किशिदा का कार्यकाल क्रमश: 20 जनवरी 2025 और एक अक्टूबर 2024 को समाप्त होना है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले चौथे नेता होंगे।
पूर्व के शिखर सम्मेलनों पर नजर :
*20 मई, 2023 (हिरोशिमा, जापान)
-प्रारूप : व्यक्तिगत रूप से
-प्रतिभागी नेता : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
-घटनाक्रम : ऑस्ट्रेलिया को क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी थी। हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के ठीक बाद सिडनी में इस सम्मेलन का आयोजन किया जाना था। हालांकि, बाइडन ने कांग्रेस (अमेरिका संसद) में ऋण समझौता वार्ता के मद्देनजर ऐन मौके पर ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा टाल दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने हिरोशिमा में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। जापानी पक्ष के मुताबिक, यह शिखर वार्ता लगभग 50 मिनट तक चली।
*24 मई, 2022 (तोक्यो, जापान)
-प्रारूप : व्यक्तिगत रूप से
-प्रतिभागी नेता : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
-घटनाक्रम : ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को संघीय चुनाव हुए। क्वाड शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले 23 मई को ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अल्बनीज ने सम्मेलन में शिरकत की। जापानी पक्ष के अनुसार, यह शिखर वार्ता लगभग दो घंटे तक चली।
*3 मार्च, 2022
-प्रारूप : वीडियो कॉन्फ्रेंस
-प्रतिभागी नेता : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
-घटनाक्रम : जापानी पक्ष के मुताबिक, वीडियो कॉल की शुरुआत और मेजबानी अमेरिका ने की थी। चारों नेताओं ने मुख्य रूप से यूक्रेन में तनावपूर्ण स्थिति और मानवीय संकट पर विचारों का आदान-प्रदान किया था। यह वार्ता लगभग 70 मिनट तक चली थी।
*24 सितंबर, 2021 (वाशिंगटन, अमेरिका)
-प्रारूप : व्यक्तिगत रूप से
-प्रतिभागी नेता : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
-घटनाक्रम : यह क्वाड नेताओं का पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन था। तीन सितंबर को प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा करने वाले सुगा ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। फुमियो किशिदा चार अक्टूबर को जापान के अगले प्रधानमंत्री बने। जापानी पक्ष के अनुसार, यह शिखर वार्ता लगभग दो घंटे और 20 मिनट तक चली।
*12 मार्च, 2021
-प्रारूप : वीडियो कॉन्फ्रेंस
-प्रतिभागी नेता : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
-घटनाक्रम : यह क्वाड नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन था, जो लगभग एक घंटा 45 मिनट तक चला।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप