मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को सचेत करने हेतु लोगों के लिए शुरू की गई ‘1930’ साइबर हेल्पलाइन ने बैंकों से तुरंत संपर्क कर मुंबई में पिछले सात महीनों में 100 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को होने से रोका है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये धोखेबाजों के हाथों में जाने से रोके गए और ऐसा शेयर कारोबार, निवेश, कूरियर कॉल, डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी, ऑनलाइन कार्यों आदि से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी के 35,918 मामलों में कार्रवाई से संभव हो सका।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद तीन शिफ्ट में काम करने वाले तीन अधिकारी और 50 सिपाही तुरंत बैंकों और उसके नोडल कर्मियों से संपर्क करते हैं ताकि पैसे को आगे हस्तांतरित होने से रोका जा सके। आरोपियों के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं। ’’
अधिकारी ने कहा कि लोगों को साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए पुलिस के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए और ऐसा होने पर तुरंत ‘1930’ हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव