होशियारपुर, आठ फरवरी (भाषा) पंजाब के गढ़शंकर इलाके में शनिवार को एक बस की टक्कर लकड़ी से लदे ट्रक और मोटरसाइकिल से हो गई, जिससे बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और निजी नर्सिंग संस्थान की 15 छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बागवैन गांव के निकट उस समय हुई, जब छात्राएं संस्थान से पढ़ाई करके बस पर सवार होकर घर लौट रही थीं।
गढ़शंकर के थाना प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बस चालक गगनदीप सिंह और मोटरसाइकिल सवार गोल्डी के रूप में हुई है।
गुरसेवा नर्सिंग संस्थान की सभी घायल छात्राओं को उपचार के लिए गढ़शंकर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनमें से चार छात्राओं को बाद में उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए ‘रेफर’ कर दिया गया।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप