नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस होली के त्योहार और रमजान के दूसरे जुमे (शुक्रवार) की नमाज के मद्देनजर ‘हाई अलर्ट’ पर है और उसने जगह-जगह सुरक्षा कड़ी कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली में 25 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत पुलिस के सभी 15 जिलों में खासकर रिहायशी क्षेत्रों और होली समारोह के लिए लोकप्रिय स्थानों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। विभिन्न स्थानों पर टीम कड़ी निगरानी रख रही हैं और वे ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।’’
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस और स्थानीय थानों की पुलिस ने संयुक्त चौकियां स्थापित की हैं।
उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात उल्लंघन की जांच के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीम तैनात की गई हैं।
भाषा यासिर खारी
खारी