भुवनेश्वर, 27 मार्च (भाषा) ओडिशा के देवगढ़ जिले में होमगार्ड भर्ती की शारीरिक परीक्षा के दौरान बेहोश हुए 19 वर्षीय युवक की बृहस्पतिवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान जिले के रीमल प्रखंड के बुडिडो गांव निवासी साहेबा देहुरी के रूप में हुई है।
जान गंवाने वाले युवक के पिता प्रदीप देहुरी ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय अस्पताल में उचित उपचार के अभाव में सुबह करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि बेटे का इलाज करने के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था।
उन्होंने यह भी दावा किया कि साहेबा थकावट के कारण बेहोश हो गया था, क्योंकि शारीरिक परीक्षा अत्यधिक गर्मी में ली जा रही थी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने युवक की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष