नयी दिल्ली, तीन अगस्त ( भाषा ) हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला और पुरूष अकादमी चैम्पियनशिप (जोन ए और बी ) रविवार से यहां आयोजित होंगी ।
पुरूषों के मुकाबले रविवार से शुरू होंगे जबकि महिला वर्ग के मुकाबले सोमवार से खेले जायेंगे ।
पुरूषों के मुकाबले मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर और महिलाओं के मैच झिलमिल हॉकी सेंटर पर होंगे । पुरूष वर्ग में पंजाब हॉकी क्लब अकादमी, चीमा हॉकी अकादमी और रितु रानी अकादमी पूल ए में उतरेंगी । पूल बी में घुम्मनहेडा राइजर्स अकादमी, जय भारत हॉकी अकादमी और आर के रॉय हॉकी अकादमी खेलेंगी ।
पूल सी में राजा करण हॉकी अकादमी, नामधारी खेल अकादमी और तिरूमावालान हॉकी अकादमी खेलेंगी जबकि पूल डी में हर हॉकी अकादमी, आर्मी ब्वायज स्पोटर्स कंपनी, रिपब्लिकन स्पोटर्स क्लब और अश्विनी स्पोटर्स अकादमी उतरेंगी ।
महिला वर्ग में पूल ए में हर हॉकी अकादमी, खालसा हॉकी अकादमी, अनंतपुर खेल अकादमी और रितु रानी हॉकी अकादमी जबकि पूल बी में जय भारत हॉकी अकादमी, सिटीजन हॉकी एकादश, राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी और आर के रॉय अकादमी खेलेंगे ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर