हॉकी इंडिया ने महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 65 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) हॉकी इंडिया ने शनिवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 65 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की। इस शिविर का आगाज रविवार को बेंगलुरु के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में होगा।


इस समूह का चयन पंचकुला में सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसके रोमांचक फाइनल मैच में झारखंड ने हॉकी हरियाणा को शूटआउट में हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

भारतीय महिला टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुछ असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखा और खिलाड़ियों को उनके संबंधित राज्य टीमों के लिए उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘65 खिलाड़ियों वाला यह शिविर हमें यह समझने में मदद करेगा कि वे अपने करियर के अगले चरण के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं। एफआईएच हॉकी प्रो लीग के अगले चरण के लिए समूह को 40 खिलाड़ियों तक सीमित किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगले अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए शिविर में  31 मार्च से 19 अप्रैल तक 40 खिलाड़ी रहेंगे। इससे पहले 23 से 30 मार्च तक, हम 65 खिलाड़ियों के बड़े समूह को बारीकी से परखेंगे और उनके प्रदर्शन के आधार पर 40 की सूची की पुष्टि की जाएगी।’’

मौजूदा कोर समूह के 30 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जबकि असम, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, सीआरपीएफ, ओडिशा, सीबीडीटी, मिजोरम, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से नये खिलाड़ियों को बुलाया गया है।

मौजूदा कोर समूह से बरकरार रखे गए खिलाड़ी:

सविता, बिचू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी, माधुरी किंडो, महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू पुखरमबम, उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छत्री, ज्योति, अक्षता अबासो ढेकले, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, सलीमा टेटे, मनीषा चौहान, अजमीना कुजूर, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, वंदना कटारिया, दीपिका, प्रीतू दुबे, रुतुजा दादासो पिसल, डेउटी डुंगडुंग और मुमताज खान।

शिविर के लिए बुलाये गये नये खिलाड़ी:

समीक्षा सक्सेना, कोमलप्रीत कौर, महिमा, कीर्ति देशमुख, सपना भेंगरा, अंजलि बरवा, अंजना डुंगडुंग, मीनू रानी, नीरू कुल्लू, कृतिका प्रकाश, सुमन देवी थौदाम, सुजाता कुजूर, महिमा टेटे, अलबेला रानी टोप्पो, पूजा यादव, साक्षी शुक्ला, सिमरन सिंह, नंदिनी, करमनप्रीत कौर, अन्नू, चंदना जगदीश, सेलेस्टिना होरो, निक्की कुल्लू, कविता, ज्योति, लोटला मैरी, काजल सदाशिव आटपाडकर, रजनी बाला, ऐश्वर्या चव्हाण, पिंकी एक्का, दीपिमोनिका टोप्पो, उषा, मंजू चौरसिया, अश्विनी कोलेकर और रितिका सिंह।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *