हैदराबाद, 12 अप्रैल (भाषा) हैदराबाद में पारंपरिक उत्साह के साथ हनुमान जयंती मनाई गई और शनिवार को हजारों लोगों ने इस अवसर पर आयोजित शोभा यात्राओं में भाग लिया एवं मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
पुलिस ने शोभा यात्राओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यातायात प्रतिबंध लगाने सहित व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेता एवं पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने गौलीगुड़ा स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग दल द्वारा आयोजित हनुमान जयंती शोभा यात्रा की शुरुआत की।
‘जय श्री राम’ के नारों के बीच हजारों युवाओं ने शोभा यात्राओं में भाग लिया।
वेदांती ने कामना की कि नरेन्द्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनें और देश ‘हिंदू राष्ट्र’ बने।
उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा कि मोदी के कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जिनमें अनुच्छेद 370 को खत्म करना, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाना, राम मंदिर का निर्माण करना और वक्फ विधेयक में संशोधन शामिल हैं।
उन्होंने दावा किया कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाएगा।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने शोभा यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस ने ड्रोन कैमरों से शोभा यात्राओं पर नजर रखी।
भाषा
शुभम सिम्मी
सिम्मी