नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) कार्लाइल समूह समर्थित हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने 8,750 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 674-708 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, आईपीओ 12 फरवरी को खुलेगा ओर 14 फरवरी को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 फरवरी को बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ पूरी तरह से कार्लाइल समूह के प्रवर्तक सीए मैग्नम होल्डिंग्स की 8,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
सीए मैग्नम होल्डिंग्स के पास वर्तमान में इस सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में 95.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा निहारिका
निहारिका