नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 525 करोड़ रुपये में यूलर मोटर्स में 32.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में कदम रखा है।
हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक या अधिक किस्तों में 525 करोड़ रुपये तक के रणनीतिक निवेश को मंजूरी दी है।
यह निवेश हीरो मोटोकॉर्प को तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक तिपहिया बाजार में पैर जमाने में मदद करेगा। निकट भविष्य में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत होने का अनुमान है।
हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘यूलर में हमारा रणनीतिक निवेश मोबिलिटी का भविष्य बनने के हमारे संकल्प को साकार करने की दिशा में एक साहसिक कदम है।’’
यूलर मोटर्स की देश के 30 शहरों में मौजूदगी है और यह इलेक्ट्रिक तिपहिया की डिजाइनिंग, निर्माण एवं बिक्री में लगी हुई है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय