हिमाचल सरकार ने बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का पुनर्गठन किया

Ankit
2 Min Read


हमीरपुर, 21 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने हमीरपुर जिले में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का पुनर्गठन किया है जिसमें 13 गैर-आधिकारिक और 19 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।


अधिकांश नए सदस्य जिले के बरसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से जुड़े हैं। यह प्राचीन मंदिर इसी जगह पर स्थित है।

हालांकि स्थानीय भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का नाम सूची में नहीं है।

राज्य सरकार ने पुराने ट्रस्ट को उस समय भंग कर दिया था जब लखनपाल सहित पांच अन्य कांग्रेस विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने के बाद इस वर्ष मार्च में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था।

लखनपाल ने बाद में भाजपा के टिकट पर बड़सर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य आयुक्त (मंदिर) सह सचिव, भाषा, कला एवं संस्कृति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार महंत राजिंदर गिरि को विशेष आमंत्रित 19 सदस्यों में से एक के रूप में नामित किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि कांग्रेस नेता सुभाष चंद धतवालिया (जिन्होंने लखनपाल के खिलाफ बड़सर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे) तथा पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा की पत्नी अरविंदर कौर डोगरा आधिकारिक सदस्यों में शामिल हैं।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *