रामपुर, 10 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के रामपुर के एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आरोपियों से पूछताछ करने के बाद लड़की को कुल्लू जिले के ब्रो गांव से मुक्त कराया गया।
नाबालिग लड़की सोमवार रात को लापता हो गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
रामपुर के निकट ब्रो क्षेत्र में एक सैलून में काम करने वाले मुबारक और शोएब पर लड़की का अपहरण करने का आरोप है।
क्षेत्र के निवासियों के एक वर्ग और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि ऐसी घटनाएं ‘लव जिहाद’ का प्रयास हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश