हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 21 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के रामगली इलाके में अपने घर की छत पर खेलते समय 14 वर्षीय एक किशोरी की करंट लग जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को किशोरी मजदूर गोपाल के साथ खेल रही थी, उस दौरान ही यह घटना हुयी और इसमें गोपाल भी झुलस गया।
उसने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106, 125 और 49 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई ताकि कई इलाकों में घरों के ऊपर से या पास से गुजर रहे ‘हाई वोल्टेज’ की बिजली के तारों के कारण होने वाली किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए कदम उठाए जा सकें।’
अधिकारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं के प्रति संवेदनशील इमारतों की पहचान की जानी चाहिए तथा सुधारात्मक उपाय किए जाने चाहिए।
भाषा
योगेश रंजन
रंजन