हमीरपुर, 25 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भराड़ी गांव में एक कुएं के अंदर तेंदुआ मृत पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस टीम ने सोमवार को मृत तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम के बाद मरे हुए तेंदुए को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने पुष्टि की कि तेंदुए की मौत डूबने से हुई।
भोरंज क्षेत्र के कई गांवों में इस तेंदुएं ने दहशत फैला रखी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग से इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी।
भाषा राखी नरेश
नरेश