गुवाहाटी, 15 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विदेश में निवेश के आरोप को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव मनोज चौहान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
गुवाहाटी स्थित कामरूप मेट्रोपोलिटन के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में यह मामला दायर किया गया है।
असम में पार्टी के सह-प्रभारी चौहान ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि शर्मा ने दुबई और सिंगापुर में शॉपिंग मॉल और होटल व्यवसाय में पैसा लगाया है।
बयान में कहा गया, ‘‘इन निराधार और अप्रमाणित आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने अब कांग्रेस नेता के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर कराया है।’’
अदालत ने सीआर 78/2025 के तहत मामला दर्ज किया है और एआईसीसी के सचिव को नोटिस जारी किया है। चौहान को अदालत में 17 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है।
भाषा प्रीति माधव पवनेश
पवनेश